विश्व में कोरोना से 2.80 करोड़ संक्रमित, 9.08 लाख की मौत
वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो /नयी दिल्ली (एजेंसी): विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से दो करोड़ 80 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं और 9.08 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र/ John Hopkins University Science and Engineering Center (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 2,80,64,801 लोग संक्रमित हुए हैं और 908,257 लोगों की मौत हुई है।
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना की सबसे बड़ी उछाल, 96 हजार से अधिक नये मामले
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की संख्या 63,96,073 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,91,753 लोगों की जान जा चुकी है। (1,91,753 people have lost their lives so far)
वहीं भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 96,551 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 45,62,415 हो गया। वहीं इस दौरान 1209 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 76271 हो गयी है।
आपको बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण की दिन ब दिन विकराल होती स्थिति के बीच लगातार दूसरे दिन नये मामलों और मृतकों की संख्या दोनों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान 96 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा सबसे अधिक 1,209 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है।
भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 96,551 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 45,62,415 हो गया। (In the past 24 hours, the number of infected people has increased to 45,62,415 with a record 96,551 new cases of corona infection.)