उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

बाराबंकी में ट्रक और बस की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक ट्रक और यात्री बस की टक्कर की खबर है. इस सड़क हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. बाराबंकी के एसपी ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि ट्रक और बस दोनों की रफ्तार बहुत तेज थी और इसी दौरान सड़क पर एक जानवर के आ जाने से बस का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक के साथ जबरदस्त भिडंत हो गई. इसमें मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. खबरों के अनुसार यह डबल डेकर बस दिल्ली से गोंडा-बहराइच की ओर जा रही थी.

हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया है. इसके अलावा मृतकों के शवों को भी जिला अस्पताल पहुंचा गया है.

गोंडा-बहराइच जा रही यह बस जिस ट्रक से टकराई उसमें बालू लदा हुआ था. बताया जा रहा है कि बस में 70 लोग सवार थे. इस हादसे में कम से कम 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button