व्यापार

91 हजार करोड़ जेब में, और सौगातें दे सकता है रिलायंस जियो

jio_06_09_2016मुंबई। रिलायंस जियो लांच होने के साथ ही इस 4जी सेवा को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। कंपनी के रिटेल आउटलेट्स पर भारी भीड़ है। सिम का स्टाक खत्म होने से कइयों को निराश भी होना पड़ा है।

बहरहाल, अच्छी खबर यह है कि आने वाले समय में रिलायंस जियो की सौगातें जारी रह सकती हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, रिलायंस फ्री डाटा के ऑफर को बढ़ाने या 1 जनवरी 2017 के बाद लगने वाली दरों को घटाने पर विचार कर रही है। कंपनी सूत्रों के मुताबिक, सबकुछ ठीक रहा तो 1 जनवरी 2017 के बाद भी फ्री डेटा मिलता रहेगा। अभी 5 सितंबर से 31 दिसंबर 2016 तक का डाटा फ्री दिया जा रहा है।

यानी भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया की मुश्किलें अभी खत्म होने वाली नहीं है। इसे 10 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने की रिलायंस की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

जियो की टक्कर में BSNL 249 रुपए में देगा 300 GB ब्रॉडबैंड डाटा

जियो की लांचिंग के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि ग्राहकों को लुभाने के लिए तो फ्री डाटा के ऑफर अच्छे हैं, लेकिन यह रणनीति कब तक काम करेगी? इसके जवाब में विशेषज्ञ बताते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्री के पास 91 हजार करोड़ रुपए का विशाल बैकअप है। इसके चलते कंपनी न केवल लंबे समय तक फ्री डाटा दे सकती है, बल्कि जरूरत पड़ने पर रेट घटा भी सकती है।

एयरटेल के पूर्व सीईओ संजय कपूर के मुताबिक, जियो की आगे की रणनीति यह देखना होगी कि 1 जनवरी तक कितने ग्राहक जुड़ पाते हैं। इसके बाद ट्रैफिक इम्बैलेंस दूर करने की कोशिश की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button