उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

93 फीसदी एमबीए ग्रेजुएट नौकरी के लायक नहीं

exam-preparetion_1457086006देश के साढ़े पांच हजार बिजनेस मैनेजमेंट स्कूलों से ग्रेजुएट होने वालों में 93 फीसदी स्टूडेंट्स नौकरी के लायक नहीं हैं। यहां से निकलने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये मासिक की नौकरी मिलनी भी मुश्किल है।

इसका खुलासा बुधवार को जारी एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की रिपोर्ट में हुआ। इसके लिए बिजनेस स्कूलों की घटिया क्वालिटी और खराब नियमन को जिम्मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक महज सात फीसदी एमबीए ग्रेजुएट किसी जगह नौकरी करने के काबिल हैं।

एसोसिएशन की एजूकेशन कमेटी द्वारा यह रिपोर्ट लखनऊ सहित देश के सभी प्रमुख शहरों के हालात के आधार पर तैयार की गई है।

Related Articles

Back to top button