राज्य

95 हजार B.ed, 25 हजार TET पास कतार में, ऐसे में 50- 55 की उम्र तक इंतजार

शिमला. हिमाचल में बीएड डिग्री धारकों को बैच वाइज नियुक्ति के लिए लंबा इंतजार करना होगा। हिमाचल में बीएड डिग्री धारकों की पूरी फौज खड़ी है, जो नौकरी का इंतजार कर रही है। प्रदेश में 95 हजार बीएड डिग्री धारक हैं। ऐसे में तो 50-55 की उम्र में टीचर की जॉब मिलेगी।
95 हजार B.ed, 25 हजार TET पास कतार में, ऐसे में 50- 55 की उम्र तक इंतजार
 
इसमें 25 हजार युवा ऐसे हैं जो टेट क्वालिफाइड हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक अगले 15 से 20 सालों में भी इतनी ज्यादा वैकेंसी शिक्षा विभाग में नहीं होने वाली हैं। शिक्षाविदों की माने तो बैच वाइज नौकरी के लिए इन युवाओं को खासा इंतजार करना पड़ेगा। आगे बैचवाइज में

ये भी पढ़े: कुल्‍लू के पास कार खाई में गिरने से महिला की मौत, तीन लोग घायल

50-55 साल की उम्र पर ही इन्हें बैच वाइज नौकरी मिल पाएगी। पिछले साल प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बैच वाइज कुछ टीचरों को नियुक्तियां दी थी। इसमें अध्यापकों की उम्र पचास वर्ष के पार थी। शिक्षा विभाग में पिछले दस सालों से अस्थाई शिक्षकों की तैनाती हो रही है। इन्हें बैकडोर एंट्री भी कहा जा सकता है। 12 हजार से अधिक टीचर एसएमसी, पीटीए, पैट, पैरा आधार पर तैनात की गए हैं। इनमें साढ़े तीन हजार एसएमसी शिक्षक हैं।

इसी तरह पीटीए पर सात हजार से ज्यादा टीचर तैनात किए थे। हालांकि अब महज डेढ़ हजार के करीब ही टीचर पीटीए पर हैं बाकी को अनुबंध पर ला दिया गया है। इसी तरह पैट और पैरा शिक्षक भी कार्यरत है।
दो तरह से होती है नियुक्ति
शिक्षा विभाग में नियुक्तियां दो तरह से होती है। एक कमिशन के थ्रू और दूसरी बैच वाइज। विभाग की ओर से विज्ञापित की जाने वाली नियुक्तियों का बंटवारा किया जाता है। इसमें 50 फीसदी पद कमिशन के थ्रू भरे जाते हैं बाकि प्रमोशन, बैच वाइज और अन्य श्रेणियों से भरे जाते हैं।
 
प्रदेश में धड़ल्ले से खुले बीएड कॉलेज
हिमाचल में धड़ल्ले से बीएड कॉलेज खुल गए। बीएड की डिग्री करने के लिए नियम सख्त नहीं है। बीएड एंट्रेंस टेस्ट में केवल मात्र अपीयर होना होता है। नंबर चाहे जितने मर्जी आए एडमिशन आसानी से मिल जाती है। इसीके चलते हर साल सैकड़ों छात्र बीएड की डिग्री करते हैं।
किस में कौन सा बैच
शिक्षा विभाग में टीजीटी के 1700 पदों को भरा जा रहा है। इसमें 400 के करीब पद बैच वाइज भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जो बैच की सूची जारी की है उसके तहत 20 से 21 साल पहले डिग्री किए हुए युवाओं को बैच वाइज नौकरी का मौका मिल रहा है।
 
हिमाचल में हर साल 12 हजार के करीब युवा बीएड की डिग्री करते हैं। प्रदेश में 62 बीएड कॉलेजों में 8500 के करीब सीटें हैं। इसके अलावा प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान (इक्डोल) इग्नू से भी स्टूडेंट बीएड की डिग्री करते हैं। शिक्षा विभाग की माने तो हर साल सैकड़ों स्टूडेंट दूसरे राज्यों से भी बीएड की डिग्री करके आते हैं।
 
किस में क्या बैच
टीजीटी आर्ट्स (जनरल) 2002
टीजीटी आर्ट्स (एसटी) 2000
टीजीटी आर्ट्स (ओबीसी) 2000
नॉन मेडिकल
टीजीटी नॉन मेडिकल (जनरल) 1996
टीजीटी नॉन मेडिकल (एससी) 2003
टीजीटी नॉन मेडिकल (एसटी) 2004
टीजीटी नॉन मेडिकल (ओबीसी) 1999
मेडिकल
टीजीटी मेडिकल (जनरल) 1999
टीजीटी मेडिकल (एससी) 2003
टीजीटी मेडिकल (एसटी) 2003
टीजीटी मेडिकल (ओबीसी) 2003

Related Articles

Back to top button