दिल्लीफीचर्ड

9वें दिन भी जारी है स्वाति का अनशन, जानें- क्या बोले केजरीवाल

बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को छह महीने के अंदर फांसी की सजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद का अनशन 9वें दिन भी जारी है। स्वाति की तबीयत लगातार बिगड़ रही है बावजूद इसके वो अपना अनशन जारी रखे हुए हैं।9वें दिन भी जारी है स्वाति का अनशन, जानें- क्या बोले केजरीवाल

अनशन खत्म करने की अपील 

इस बीच दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर स्वाति से अनशन खत्म करने की अपील की है। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि बधाई हो, तुम अब अपना अनशन खत्म कर सकती है। कानून बनाने को लेकर हम सब मिलकर इस दिशा में काम करते रहेंगे। 

अनशन जारी रहेगा

स्वाति जयहिंद के अनशन पर होने की वजह से दिल्ली महिला आयोग का पूरा दफ्तर राजघाट के समता स्थल पर शिफ्ट हो गया है। आयोगी के सभी कर्मचारी अपना सारा काम समता स्थल से ही कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक पीएम उनकी मांग नहीं मानेंगे तब तक अनशन जारी रहेगा। 

संसद में उठेगा मुद्दा 

बृहस्पतिवार को स्वाति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर व्हीलचेयर से उन्हें नमन करने पहुंचीं। वहीं, स्वाति को समर्थन देने के लिए नोएडा स्कूल की छात्राएं और सीपीआइ नेता डी राजा भी पहुंचे थे। सीपीआइ नेता डी राजा ने स्वाति की मांगों को मानसून सत्र में संसद में उठाने का भरोसा दिया।

अनशन नहीं तोडूंगी

स्वाति ने कहा, ‘जब तक मेरी मांगों को माना नहीं जाता है, मैं अनशन नहीं तोडूंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरा अनुरोध है कि वह एक साल की दुष्कर्म पीड़िता से मिलें। जब हम किसी और के दर्द को महसूस करते हैं तो बहुत शक्ति मिलती है। अगर यह गुस्से में बदल जाए तो सब कुछ बर्बाद कर देता है। लेकिन तपस्या में बदल जाए तो विश्व की सभी ताकतों को झुकने पर मजबूर कर देता है।’

बृहस्पतिवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में स्वाति का वजन 62 किलो और रक्तचाप 110/70 है। बुधवार को भी जारी बुलेटिन में स्वाति का वजन इतना ही था।

आंदोलन में सोच बदल कर आएं लोग

समता स्थल पर स्वाति को समर्थन देने पहुंचीं स्कूली छात्राओं की ड्रेस को लेकर एक महिला ने आपत्ति दर्ज कराई, जिस पर स्वाति ने कहा कि दुष्कर्म कपड़ों से नहीं बल्कि सोच से होता है। क्या आठ महीने की बच्ची के साथ भी कपड़ों की वजह से दुष्कर्म हुआ था? सभी लोगों से अपील है कि वे आंदोलन में सोच बदलकर आएं। उन्होंने उस महिला की बातों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। 

Related Articles

Back to top button