ज्ञान भंडारटॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
किरण बेदी ने VIP लोगों की कारों में सायरन का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी
एजेंसी/ पुड्डुचेरी : पुड्डुचेरी में अतिविशिष्ट व्यक्तियों अर्थात वीआईपी लोगों की कारों में सायरन का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है. इनमें उप राज्यपाल के वाहन भी शामिल है. केवल एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियों को सायरन के इस्तेमाल की छूट रहेगी. प्रतिबंध का यह आदेश पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल और पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने जारी किया.
उप राज्यपाल बेदी ने यह निर्देश भी दिया कि वीआईपी लोगों की कारों को यातायात रोक दिए जाने जैसी सुविधा नहीं दी जाएगी, ताकि लोगों का स्वतन्त्र रूप से आवागमन किसी भी तरह से बाधित न हो.
उप राज्यपाल के सचिव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यातायात पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि यातायात के नियमन के लिए पर्याप्त संख्या में जवान मौजूद हों. इस नियमन के दौरान न तो यातायात रोका जाए और न ही यात्रियों को असुविधा हो.