फीचर्डराष्ट्रीय

ज्योतिष महिला की तस्वीर कैसे हुई पोर्न साइट पर वायरल

एक शख्स ने मुंबई की एक महिला का चेहरा पोर्न साइट की एक तस्वीर पर लगाकर उसे कई साइटो पर अपलोड कर दिया और महिला की फोटो वायरल हो गई।

16_06_2016-16astrologer1 (1)मिड-डे की ख़बर के मुताबिक, आयशा की फोटो और भी कई पोर्नोग्राफिक वेबसाइट्स पर अपलोड की गई थी। जब पीड़ित महिला ज्योतिषी ने इस आरोपी शख्स से संपर्क किया तो इसने उस फोटो को हटाने के लिए 5 से 25 हजार रूपये तक मांगे।

आयशा ने कहा- हालांकि, इसने कोई ज्यादा रकम नहीं मांगी थी उसके बावजूद इसके व्यवहार को हम नहीं प्रोत्साहित करना चाहते थी। इसलिए, मैं बांगुर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने गई लेकिन, उन्होंने साइबर सेल में जाने के लिए कहा। आरोपी शख्स ने कई फेसबुक अकाउंट्स बनाकर और उसके फोटो के साथ छेड़छाड़ कर कई नामों से अपलोड कर चुका था।

आरोपी शख्स सचिन ओम प्रकाश

मुंबई के मलाड की रहनेवाली इस महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि मार्च महीने में वाधवा ने उसे फेसबुक फ्राइंड रिक्वेस्ट भेजी थी जिसे उसने डिक्लाइन कर दिया। जिसके बाद गुस्से में आकर उस शख्स ने फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसकी दोस्त को भेज दिया।

उस महिला ने कहा- “मैं ऐसा मानती हूं कि इस मामले में सिर्फ अकेली मैं ही पीड़ित नहीं हूं। उसने जरूर दूसरी महिलाओं के साथ भी ऐसा ही किया होगा, लेकिन इस मामले में पुलिस ने हमारी मदद की है। मैं सरकार से ये कहना चाहती हूं कि कुछ कदम उठाकर साइबर सुरक्षा को और मजबूत बनाए।”

पुलिस ने वाधवा के हिसार का पता उसके कंप्यूटर सिस्टम के आईपी एड्रेस के जरिए लगाया। जिसके बाद एक बांगुर नगर की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बोरीवली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 385, 500 और 506 के साथ ही आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

 

Related Articles

Back to top button