टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

अमित शाह ने कहा—वोट बैंक की राजनीति के कारण अनुच्छेद 370 नहीं हटा

नई दिल्ली : अमित शाह ने आज कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त नहीं किया गया। गृहमंत्री शाह ने जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक और जम्मू कश्मीर आरक्षण (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2019 को राज्यसभा में विचार के लिए पेश करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी प्रावधान था और इसे बहुत पहले हटा लिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव नहींं है। हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं।

गृह मंत्री ने तीन परिवारों पर जम्मू कश्मीर को लूटने का अारोप लगाते हुए कहा कि सबसे अधिक पैसा जम्मू कश्मीर को दिया गया इसके बावजूद यहां गरीबी क्यों है। दलितों और जनजातियों को शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने कहा 27 अक्टूबर 1947 को महाराजा हरि सिंह ने जम्मू कश्मीर को देश में शामिल किया था और अनुच्छेद 370 का प्रावधान 1949 में किया गया। इस प्रावधान को हटाने में एक सेकेंड की भी देरी नहीं की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button