

स्वामी ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अब वह एक नई योजना पर काम कर रहे हैं जिसमें वह 27 नौकरशाहों का खुलासा करेंगे जो टीडीके के वफादार हैं। इन लोगों की नियुक्ति और पदोन्नति पीसी ने किया था।’
गौरतलब है शनिवार को ही स्वामी के उस फैसले का स्वागत किया था जिसमें आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने दूसरे कार्यकाल में सेवा देने के इनकार कर दिया था। राजन ने कहा था कि वह इस कार्यकाल के बाद अपना पद छोड़ देंगे। स्वामी ने राजन के इस फैसले को आत्मसम्मान बचाने के लिए उठाया गया कदम करार दिया था।