777 स्कूलों पर लगा ताला, कारण वाकई चौंकाने वाला
रीवा। सरकारी स्कूलों में घटिया स्तर की पढ़ाई और लगातार गिरने परीक्षा परिणाम ने जिले के 777 प्राइमरी स्कूलों में ताला लगवा दिया है। जिन स्कूलों को राज्य शिक्षा केंद्र ने बंद करने का निर्णय लिया है उनमें छात्र-छात्राओं की संख्या 10 या इससे कम रह गई थी।
जिसके चलते बचे छात्रों और शिक्षकों को आसपास के अन्य स्कूलों में मर्ज कर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। दो चरणों में जन शिक्षा केन्द्र के सर्वे के बाद पहले चरण में 363 स्कूलों को बंद करने चिन्हित किया गया था। जबकि दूसरे चरण में 483 स्कूलों को चिन्हित किया गया था। सत्यापन के बाद 414 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। शेष स्कूलों में भी जल्द ताले लटक जाएंगे।
पास के स्कूलों में देंगे प्रवेश
छात्रों की घटी संख्या के चलते बंद किए जा रहे स्कूलों के शेष बचे छात्रों को पास के स्कूलों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। जबकि इनमें पदस्थ शिक्षकों को अभी स्कूलों में ही यथावत रखा गया है। शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को भी दूसरे स्कूलों में अटैच करने की तैयारी की है। जिससे दूसरे स्कूलों में शिक्षकों की भरपाई की जा सकेगी।
तीस बच्चों पर एक शिक्षक
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 0 से 20 छात्र संख्या वाले स्कूलों को युक्ति-युक्तिकरण के तहत बंद कर उसमें शेष बचे छात्रों को स्कूल से एक किलोमीटर के दायरे में संचालित दूसरे स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है। एक किलोमीटर क्षेत्र में स्कूल न होने की स्थिति में छात्र संख्या कम होने के बाद भी स्कूल को यथावत रखा जा रहा है। नियम के तहत 30 छात्रों के बीच एक शिक्षक पढ़ाई के लिए अनिवार्य है। हालांकि स्कूल में छात्र संख्या अगर एक है तब भी शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य की गई है। स्कूल में नियम के तहत दो शिक्षक अनिवार्य किए गए हैं। जबकि छात्र संख्या 60 की बजाय 61 हो जाने पर 3 शिक्षकों की नियुक्ति करने का नियम है।
जवा विकासखण्ड स्कूल हुए सबसे ज्यादा प्रभावित
स्कूलों में छात्रों की घटती संख्या के मामले में जिले का जवा विकासखण्ड सर्वाधिक प्रभावित है। जानकारी के अनुसार अकेले इस विकासखण्ड में 109 स्कूलों को बंद किया गया है। जबकि दूसरे स्थान पर सिरमौर विकासखण्ड है जहां 59 स्कूलों को विभाग ने बंद किया है। सबसे कम रीवा विकासखण्ड के 20 स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया विभाग ने शुरू की है।
विकासखण्डवार स्कूलों की संख्या
विकासखण्ड- संख्या
- जवा-109
- नईगढ़ी-35
- सिरमौर-59
- रीवा-20
- हनुमना-34
- रायपुर कर्चु.-39
- त्योंथर-48
- मऊगंज -29
- गंगेव-41