यहाँ से अब बच्चे भी आसानी से बना सकेंगे एप्स
मोबाइल के एप्स बनाना और उनकी कोडिंग करना अब बच्चों का खेल हो जाएगा। दरअसल, गूगल ने एक एक ब्लॉक गेम तैयार किया है। इन ब्लॉक्स गेम के साथ खेलते-खेलते आपके बच्चे जल्द ही एप्स बनाने की कोडिंग सीख जाएंगे।
सिर्फ तीन मुख्य कंपोनेंट्स के उपयोग के जरिये बच्चे अपने ब्लॉक्स को कस्टमाइज और री-अरेंज करते हुए कुछ निर्देश बना सकेंगे। इससे वे अपने खिलौने या डिवाइस को दूर से नियंत्रित कर सकेंगे।
इसके जरिेये वे जल्द ही एप्स बनाने लगेंगे। गूगल ने इस ‘प्रोजेक्ट ब्लॉक्स’ को पेश किया है। इसके जरिये बच्चे खेलते हुए बच्चे कंप्यूटेशनल स्किल्स सीखते हैं।
गूगल, पाउलो ब्लिकस्टेन ऑफ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और आईडियो एंड टैप्स के संयुक्त प्रयासों से ‘प्रोजेक्ट ब्लॉक’ को बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट में कोडिंग को फिजिकल एक्सपीरियंस बनाया गया है, ताकि बच्चे अपने हाथों से खेलते हुए कंप्यूटेशनल थिंकिंग के साथ सीख सकें।