टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

हैदराबाद में NIA ने की छापेमारी, कारतूस व कंप्यूटर-स्कैनर बरामद

nia_5741511457111एजेंसी/ हैदराबाद : हैदराबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने आईएसआईएस के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाते हुए शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की है। टीम ने 17 कारतूस व ऑनलाइन कम्युनिकेशन के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला कंप्यूटर व स्कैनर बरामद किया है। एनआईए ने ये छापेमारी बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले के बाद किया है।

इस बाबत एनआईए ने बताया कि तालाब कट्टा से गिरफ्तार हुए एक शख्स इब्राहिम के परिसर में छापेमारी की गई, जहां से कंप्यूटर व स्कैनर जब्त किया गया। इन उपकरणों का प्रयोग गिरफ्तार सदस्यों द्वारा आईएस के अन्य संदिग्ध सदस्यों के साथ संपर्क में रहने के लिए किया गया था। इब्राहिम की निशानदेही पर एजेंसी ने हैदराबाद के बारकास क्षेत्र में एक अन्य आरोपी हबीब के आवास पर भी छापेमारी की, जहां से एनआईए को 17 कारतूस मिले।

बकौल एनआईए एक गिरफ्तार सदस्य इल्यास ने जांच अधिकारियों को बताया कि कम्प्यूटर का प्रयोग आईएस खलीफा के प्रति निष्ठा की लिखित शपथ के स्कैन के लिए किया गया। पांचों संदिग्ध सदस्य 30 जून से 14 दिन की एनआईए हिरासत में हैं।

Related Articles

Back to top button