टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मौसम विभाग का अलर्ट: अगले 24 से 48 घंटों में देश से पूरी तरह से विदा हो जाएगा मानसून

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 48 से 24 घंटों के दौरान पूरे देश से मॉनसून के वापस जाने की संभावना है. सामान्यत: 15 अक्टूबर तक मानसून पूरी तरह से विदा हो जाता है. इसके साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र को प्रभावित करने वाले पूर्वोत्तर मानसून के भी दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में शुरू होने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी औरक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तरों में उत्तर-पूर्वी हवाओं के प्रभाव के तहत, केरल और माहे, तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में, अगले 3-4 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक में और अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा पर इसके बारिश की संभावना है.

25 से 26 अक्टूबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 26 अक्टूबर को केरल और माहे में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आसमान साफ रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान के 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत रहा.

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 19 और 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रविवार शाम को शहर के कई हिस्सों में बारिश भी हुई. ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च’ (सफर) ऐप के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 रहा. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

Related Articles

Back to top button