टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

सुरजेवाला-“कांग्रेस GST का विरोध नहीं कर रही बल्कि सुझाव दे रही है”

Randeep-Surjewala_559383ba4e7ccएजेंसी/ नई दिल्ली : इस बार के मानसून सत्र में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के पास होने की संभावनाएं प्रबल होती जाती रही है। जीएसटी पर कांग्रेस का एक बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस ने कहा है कि वो इस विधेयक का विरोध नहीं कर रही है, बल्कि कुछ चिंताएं है, जिसे सुलझाना है।

कांग्रेस का कहना है कि उसने आम आदमी के हित को ध्यान में रखते हुए तीन ठोस उपाय सुझाए है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बीतचीत के दौरान कहा कि हम जीएसटी का विरोध नहीं कर रहे है, बल्कि कांग्रेस ही जीएसटी लेकर आई थी।

पीएम और मोदी सरकार पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि संप्रग सरकार के समय में जो लोग पूरी तरह से जीएसटी विधेयक का विरोध कर रहे थे वे वर्तमान प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री तथा पूरी बीजेपी है। इस माह से संसद का मानसून सत्र शुरु होने जा रहा है। इस दौरान सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती जीएसटी ही है।

Related Articles

Back to top button