टॉप न्यूज़व्यापार

ईद के लिए बाजार में उमड़ी भीड़

indian-market_577dfddd0d9c9एजेंसी/ बुधवार की शाम चाँद दिखने पर गुरूवार को ईद का त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाने का सिलसिला शुरू हो गया. ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. ईद को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. ईद के मौके पर प्रशासन द्वारा जगह जगह सुरक्षा के इंतजाम किये गए .चौराहों पर पुलिस बल और दण्डाधिकारी की नियुक्ति की गई.

उधर, आरा में गत तीन दिनों से हो रही बारिश के बावजूद ईद के उत्साह में कमी नहीं है.आरा शहर सहित पूरे जिले में ईद के लिए बुधवार को जोरदार खरीदी की गई बजारों में खूब चहल पहल रही.बुधवार को हुई इस खरीदी में जिले में 7 लाख की मुस्लिम आबादी होने से प्रति व्यक्ति 1000 के मान से खरीदी की गणनाकी जाए तो तकरीबन 7 करोड़ का व्यवसाय ईद पर होने का अनुमान है. अमीर वर्ग की खरीदी को इसमें शामिल किया जाए तो यह आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुँच जाएगा.

ईद पर दूध की बेतहाशा मांग रही . सुधा डेरी पर दूध का भरपूर स्टॉक होने से किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. सेवई और टोपी की की खूब खरीदी हुई. 12 किस्म की सेवई 50 से लेकर 150 रुपए तक बिकी.वहीँ टोपियां 40 से लेकर 250 तक बिकी .

Related Articles

Back to top button