एजेंसी/ छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि बीजापुर के जंगली इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को मार गिराया।
जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाबलों का एक दल बीजापुर में पेट्रोलिंग के लिए निकला हुआ था, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने भी पलटवार करते हुए फायरिंग की।
आमने सामने काफी देर चली फायरिंग के बाद नक्सलियों के पैर उखड़ गए, इसके बाद उन्हें भागने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं फायरिंग रुकने के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम को चार नक्सलियों के शव पड़े मिले। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है चार साथियों के मारे जाने के अलावा कई नक्सली घायल भी हुए हैं। जिन्हें उनके साथी उठाकर साथ ले गए।