एजेंसी/देहरादून: उत्तराखंड के कई इलाक़ों में आज भी भारी बारिश हो रही है जिसके मद्देनज़र रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेज़ बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा ख़तरे के निशान पर बह रही है। बारिश और भूस्खलन में नौ लोगों की मौत की खबर है।
अगले 24 घंटे में नैनीताल, अलमोड़ा, चंपावत, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी ज़िले में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा शारदा, रामगंगा और कोसी सरयू जैसी नदियां भी ख़तरे के निशान पर पहुंच गई हैं। नदियों के आस पास रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है।
भारी बारिश के दौरान पहाड़ी मलबा आने से बद्रीनाथ, गंगोत्री हाइवे बंद हो गया है। कैलाश मानसरोवर यात्रा भी धारचुला में रोक दी गई है।