आईओसी ने रियो ओलिंपिक में रूस पर प्रतिबंध के बारे में फैसला टाला
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/russia_ioc_2007_20_07_2016.jpg)
एजेंसी/ मांट्रियल। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की मंगलवार को यहां हुई आपात बैठक में रियो ओलिंपिक में रूस पर प्रतिबंध के बारे में फैसला टाल दिया गया।
आईओसी ने रूस के खेलमंत्री विताली मुटको को रियो ओलिंपिक से प्रतिबंधित किया, लेकिन पूरी रूसी टीम पर प्रतिबंध के बारे में फैसला गुरुवार को होने वाले खेलों की मध्यस्थता अदालत (सीएएस) का फैसला आने तक टाला।
रियो ओलिंपिक की शुरुआत 5 अगस्त से होनी है और इसके चलते आईओसी की आपात बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा रूसी सरकार द्वारा खेलों की अखंडता पर हमला करना धक्कादायक कदम है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने ओलिंपिक में रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। लेकिन आईओसी ने कहा कि वह ऐसा कदम उठाने से पहले कानूनी विकल्पों पर विचार करेगा। आईएएएफ द्वारा रियो ओलिंपिक में हिस्सेदारी पर प्रतिबंध के खिलाफ 68 रूसी एथलीट्स की अपील पर सीएएस में गुरुवार को फैसला होना है। आईओसी कोई भी निर्णय लेने से पहले इस फैसले का भी इंतजार कर रहा है।