कोहली और टीम के अन्य सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल है : कुंबले
एजेंसी/ एंटीगा: कोच के रूप में पहली बार किसी सीरीज में उतरे अनिल कुंबले ने गुरुवार को कहा कि उनका कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल है और वे लंबे टेस्ट सत्र के लिये तैयार हैं। भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत की। यह कुंबले का कोच के रूप में पहला टेस्ट मैच है।
कुंबले ने पहले टेस्ट मैच से पूर्व कहा, ”मैं (आईपीएल में) रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहा हूं। हम तीन साल तक एक साथ खेले और मैं उसे (कोहली) अच्छी तरह से समझता हूं। वह काफी परिपक्व हो गया है। वह मैदान पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है और वास्तव में आक्रामक है।”
उन्होंने कहा, ”उसकी बल्लेबाजी के बारे में तो हम सभी जानते हैं कि वह कितना अच्छा बल्लेबाज है। टीम वास्तव में अच्छी तरह से घुल-मिल गई है और मैंने वास्तव में महसूस किया कि सभी ने मेरा तहेदिल से स्वागत किया और यह अच्छी बात है।” कुंबले ने कहा कि उनकी टीम इस सत्र में 15 टेस्ट मैच खेलने के लिये तैयार है।
इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा, ”यह टीम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह युवा टीम है। इनमें से कुछ खिलाड़ी पहली बार कैरेबियाई क्षेत्र में आये हैं। इसलिए यह उनके लिये बहुत अच्छा अनुभव होगा। टीम में चार-पांच सीनियर खिलाड़ी भी हैं जो यहां खेल चुके हैं। इनमें से अधिकतर ने यहां टेस्ट नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट खेली है।”
भारत ने आखिरी बार विदेश में टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में ही जीती थी और कुंबले ने कहा कि यह सकारात्मक पहलू है। उन्होंने कहा, ”यह हमारे लिये सकारात्मक है। पहला टेस्ट मैच महत्वपूर्ण है। हम अच्छी शुरुआत पर ध्यान दे रहे हैं।”