वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी न्यूज़ीलैंड ने हासिल की जीत
स्पोर्ट्स डेस्क : फिन एलेन (71 रन, 29 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) और मार्टिन गुप्टिल (44 रन, 19 गेंद, 1 चौके, 1 छक्के) की पारी से न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 65 रन से मात देकर टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.
बारिश की वजह से ये मैच 10-10 ओवरों का हुआ जिसमें पावरप्ले तीन ओवर का था और एक गेंदबाज को दो-दो ओवर करने थे. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बना डाले. जवाब में बांग्लादेश टीम 9.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गयी.
न्यूजीलैंड फिन एलेन ने 29 गेंदों पर 71 रन और गुप्टिल 19 गेंदों पर 44 रन बनाए थे. दोनों में 5.4 ओवर में 85 रन जोड़े थे. एलेन ने 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. ये उनका टी-20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक है.
ग्लेन फिलिप ने 14 रन बनाए वही डेरेल मिचेल ने 11 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश ने पहले ओवर में सौम्या सरकार 10 और लिट्टन दास बिना रन बनाए टिम साउदी (15 रन देते हुए तीन विकेट) का शिकार हो गए.
फिर लेग स्पिनर टॉड एस्टल ने 13 रन देकर चार विकेट झटके. बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक सके. इनमें सरकार के साथ मोहम्मद नईम (19) और मोसादेक हुसैन (13) हैं.
इससे पहले मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से अंत में रात नौ बजे टॉस संभव हो सका. न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 66 रन से और दूसरा टी-20 28 रन से जीत हासिल की थी. न्यूज़ीलैंड ने वनडे सीरीज में भी 3-0 से जीत हासिल की थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos