जीवनशैली
आंखों की चमक बनाए रखने के लिए अपनाएं ये Tips

आपकी खूबसूरती आंखों से है. तो बहुत जरूरी है कि आंखें बिना मेकअप के भी खूबसूरत नजर आए. आंखों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स.
फेशियल क्रीम को पलकों में लगाने से पलकों में नमी बनी रहती है, लेकिन ध्यान रहे कि क्रीम आंखों के अंदर न जाए.
आंखों को ठंडे पानी से कई बार धोएं, इससे आंखों को ठंडक मिलेगी, आंखें साफ हाेंगी और इससे चेहरे में ताजगी नजर आएगी.
ठंडे हुए टी-बैग को आंखों के नीचे रखने से त्वचा टाइट होती है.
आंखों के लिए आठ घंटे की नींद बहुत जरूरी है. इससे आंखों की चमक बनी रहती है और त्वचा भी दमकती है.
ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और अच्छे फल खाएं, इससे त्वचा दमकेगी.
आंखों के खूबसूरत दिखने के पीछे आईब्रो की भी अहम भूमिका होती है.