जीवनशैली

गले लगने के अंदाज से जानिए पार्टनर की सोच

किसी को गले लगाना एक सुखद एहसास होता है। लेकिन साथ ही अपने पार्टनर के गले लगाने की स्टाइल से जान सकते हैं कि वो आपको कितना प्यार करता है।hugging_1469190748

जब कोई आपकी बांह पकड़कर आपको गले लगाता है और आपकी पाठ थपथपाता है, उससे ये पता चलता है कि वो आपका जिगरी दोस्त है।

अगर कोई आपसे लिपटकर अपना सिर आपके कंधों पर रख देता है तो इसका मतलब ये है कि वो आपकी बांहों में खुद को सुरक्षित महसूस करता है।

जब कोई गले लगाते समय ये कोशिश करता है कि उसका शरीर आपके शरीर से स्पर्श न हो तो इसका मतलब ये होता है कि उसको आपसे मिलकर कोई खुशी नहीं हुई। इसका एक दूसरा कारण भी हो सकता है कि वो आपसे पहली बार मिल रहा है और ऐसा करने में उसे संकोच हो रहा है।

अगर कोई आपको मजबूती के साथ गले लगाता है तो इसका मतलब ये है कि वो आपसे मिलकर बहुत खुश है और आपको मिस करता है। वो आपकी बांहों से बाहर नहीं जाना चाहता।

अगर आप किसी को गले लगा रहे हैं लेकिन वो मूर्ति की तरह खड़ा है। इसका मतलब ये है कि उसको आपसे मिलने में बिलकुल भी रुचि नहीं है।

अगर कोई आपको गले लगा रहा है और आप अपने शरीर में दबाव महसूस कर रहे हैं इसका मतलब ये है कि वो आपको थैंक्स कहना चाहता है। ये रिश्ते की गहराई को भी दर्शाता है। 

 

 

Related Articles

Back to top button