‘रुस्तम’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली शानदार अोपनिंग
अक्षय कुमार की ‘रुस्तम’ को टिकट खिड़की पर बढि़या शुरुआत मिली है। फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 14 करोड़ की कमाई की है।
नीरज पांडे के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन टीनू देसाई ने किया है। वे इससे पहले ‘1920 लंदन’ बना चुके हैं। फिल्म को समीक्षाअों में खास तारीफ तो नहीं मिली पर अक्षय कुमार के फैन्स पहले दिन तो जरूर टिकट खरीदने पहुंचे हैं क्योंकि तभी इसे 13.75 करोड़ रुपए की अोपनिंग मिली है।
फिल्म को 2317 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जबकि रितिक की फिल्म लगभग 2700 स्क्रीन्स पर लगी है। ‘मोहेंजो दारो’ इतनी जगह घेरने के बावजूद मात्र 9 करोड़ रुपए ही पहले दिन कमा पाई।
जानकार मान रहे हैं कि अगर ‘रुस्तम’ अकेली रिलीज हुई होती तो पहले दिन की कमाई 17-18 करोड़ रुपए होती। अक्षय की इस साल रिलीज हुई दोनों हिट फिल्मों का भी फायदा ‘रुस्तम’ को मिल रहा है। वैसे यह अोपनिंग उनकी ‘एअरलिफ्ट’ से ज्यादा है क्योंकि उसने पहले दिन 12.35 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘हाउसफुल 3’ जरूर पहले दिन 15 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने में सफल रही थी।
इसी तरह कमाई का दौर चलता रहा तो ‘रुस्तम’ का 100 करोड़ क्लब में पहुंचना तय है, लेकिन दूसरे हफ्ते भी अच्छी कमाई करने के बाद।