राजनीति

यूपीः चुनाव में सबसे ज्यादा उड़ेगी बीजेपी!

choppers_1472283422अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिया है। तूफानी चुनाव प्रचार के लिए पार्टियों में हैलीकॉप्टर बुक करने की कवायद शुरू हो गई है। अपने वीवीआईपी नेताओं के लिए उड़नखटोले की जुगत में वैसे तो सभी पार्टियां लगी है लेकिन बीजेपी इन सबसे आगे है।

 दिग्गज नेताओं की रैपिड रैलियों के लिए लगभग सभी पार्टियां हैलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करती हैं। जहां एक तरफ बीजेपी इस बार सबसे ज्यादा हैलीकॉप्टर इस्तेमाल कर सकती है वहीं सपा, बसपा व कांग्रेस भी पिछली बार से ज्यादा हैलीकॉप्टर किराए पर ले रहे हैं। जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ेंगी तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
हालांकि कंपनियों ने अब तक किसी भी पार्टी के साथ सौदा पक्का होने की पुष्टि नहीं की है। ज्याद से ज्यादा वोटरों तक पहुंच सकें इसलिए राजनीतिक पार्टियां हैलीकॉप्टरों से रैलियां करते हैं। एयरलाइंस सूत्रों की मानें तो बीजेपी करीब दर्जनभर हेलिकॉप्टर किराए पर लेने का विचार कर रही है। जबकि सपा छह से लेकर आठ हेलीकॉप्टर ले सकती है।

 

Related Articles

Back to top button