टॉप न्यूज़

दक्षिण चीन सागर विवाद पर बोले जॉन कैरी, भारत से सीख ले चीन

john-kerry_1472625984भारत के चार दिवसीय दौरे पर आए अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने बुधवार को आईआईटी-दिल्ली में छात्रों को संबोधित किया। भारी बारिश के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री आईआईटी पहुंचे, जहां उनका छात्रों से मिलने का कार्यक्रम था। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के फैसले का सम्मान करना भारत से सीख सकता है। दक्षिण चीन सागर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश के साथ समुद्री सीमा पर जिस तरह भारत ने अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के फैसले को स्वीकार किया था। वह मॉडल साबित हो सकता है।’ 
कैरी ने कहा, ‘दुनिया भर में विवादित हिस्सों को सुलझाने में भारत के इस कदम को मॉडल के तौर पर देखा जाना चाहिए। इसी तरह दक्षिण चीन सागर का विवाद भी सुलझाया जा सकता है।’
 
जॉन कैरी ने कहा कि भारत एक ताकत के तौर पर स्थापित हो चुका है। भारत के साथ साझेदारी अमेरिका की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी न केवल दोनों देशों बल्कि सारी दुनिया के लिए अहम है।

Related Articles

Back to top button