टॉप न्यूज़
पाकिस्तान में मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन से अमेरिका चिंतित
पाकिस्तान में घोर मानवाधिकार हनन को लेकर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है। पाक की ओर से कराची में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के नाम पर खुलेआम लोगों पर अत्याचार कर रहा है। अमेरिका ने पाक को दो टूक कहा है कि कराची में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी कोशिशें कानून के दायरे में रहकर ही की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अमेरिका मानवाधिकार हनन के मुद्दे को लेकर लगातार पाकिस्तान सरकार के संपर्क में है। साथ ही कानून व्यवस्था और लोकतंत्र को मजबूत करने के अलावा जवाबदेही प्रक्रिया का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सार्वजनिक सभा करने के अधिकार पर विश्वास करता है। ये लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला हैं।