अद्धयात्म
गणेश महाराज के 8 चमत्कारी मंदिर,
सितंबर का महीना गणपति के भक्तों के लिए बहुत ही खास है क्योंकि इसी महीने की 5 तारीख को गणेश चतुर्थी है। इस दिन गणेश जी की पूजा करने से विघ्नहर्ता गणेश भक्तों के सारे विघ्न हरते हैं और जीवन में सुख समृद्धि लाते हैं। इस अवसर पर अगर आप गणेश मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो इन 9 गणेश मंदिर के दर्शन करें क्योंकि इनके दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। जो भक्त किसी कारण से इन मंदिरों के दर्शन नहीं कर सकते वह सिर्फ इनका ध्यान हर दिन करें तो जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होगी। तो आइये दर्शन करें भारत के उन चमत्कारी गणेश मंदिरों की जहां हर किसी की झोली भरते हैं गजमुख गणेश।
दर्शन कीजिए अष्टविनायकों में से पहले विनायक मयूरेश्वर की। महाराष्ट्र के पुणे से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर मोरे गांव में गणेश जी का यह मंदिर है। कथा है कि यहां पर मूषक की सवारी करने वाले गणेश जी ने मयूर पर चढ़कर सिंधुरासुर का वध किया था इसलिए यहां गणेश जी मयूरेश्वर कहलाते हैं। यहां मंदिर के द्वार पर शिव जी का वाहन नंदी भी विराजमान है। इस विषय में भी एक रोचक कथा है कि एक बार देवी पार्वती के साथ भगवान शिव और नंदी यहां पधारे। लेकिन जब जाने की बारी आयी तो नंदी ने जाने से मना कर दिया। नंदी महाराज का इस तीर्थ स्थान में मन लगने के कारण यहां उन्हें द्वारपाल के रूप में स्थान दिया गया है।