टॉप न्यूज़राजनीति

NCW का समन, आशुतोष बोले ‘ब्लॉग लिखने पर क्या फांसी पर लटका दोगे’

asnutoshnsw_201696_13483_06_09_2016नई दिल्ली। सेक्स सीडी कांड में फंसे दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार का बचाव करने को लेकर आप नेता आशुतोष अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष पर भड़क गए हैं।

NCW की अध्यक्ष के इस बयान ‘मुझे लगता है कि आशुतोष ने काफी निंदनीय और अपमानित करने वाला ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने बलात्कार के एक आरोपी का बचाव किया है।’ पर आशुतोष ने गहरी नाराजगी जताई है।

आप नेता ने ट्वीट करके महिला आयोग की अध्यक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है- ‘एक कॉलम लिखने पर मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा क्या? मुझे एनसीडब्ल्यू से नोटिस मिला, ‘क्या अभिव्यक्ति की थोड़ी भी आजादी बची है? क्या भारत एक फासीवादी राज्य बनने की ओर अग्रसर है?’

आशुतोष ने एक और ट्वीट में लिखा है- ‘विचारों की स्वतंत्रता के बग़ैर लोकतंत्र अधूरा है, ये बात देश के हुक्मरानों को समझ में नहीं आती। मेरे वाक् स्वातंत्र को स्वीकार करना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम हर लेखक को समन कर रही हैं जिन्होंने सहमति से बनाए गए यौन संबंध के बारे में लिखा है और यह चुनिंदा तरीके से नहीं होगा।’

एक अन्य टवीट में उन्होंने कहा है, ‘पुलिस में मामला दर्ज कराने का भय दिखाकर मुझे राष्ट्रीय महिला आयोग डरा नहीं सकता। मैं आजाद भारत में पैदा हुआ हूं। मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं। संविधान मेरा धर्म है।’

दिल्ली की चांदनी चौक सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले आप नेता आशतोष ने ट्वीट के जरिये महिला आयोग पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने लिखा है- ‘राष्ट्रीय महिला आयोग को मेरी आवाज दबाने का अधिकार किसने दिया। इस देश में लोकतंत्र है। क्या मुझे बोलने के लिए सरकार या राष्ट्रीय महिला आयोग से इजाजत लेने की जरूरत होगी।’

इससे पहले कल ही आप नेता आशुतोष और महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। एनसीडब्ल्यू ने आप नेता आशुतोष को एक विवादित ब्लॉग को लेकर तलब किया था जिस पर आप नेता भड़क गए हैं। आशुतोष ने ब्लॉग में एक आपत्तिजनक सीडी को लेकर दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार का बचाव करते हुए लिखा था कि यह सहमति से किया गया था और इस तरह उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।

वहीं, NCW अध्यक्ष कुमारमंगलम का नोटिस भेजने पर कहना है कि हमने उनसे 8 सितंबर को आने को कहा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आशुतोष ने काफी निंदनीय और अपमानित करने वाला ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने दुष्कर्म के एक आरोपी का बचाव किया है।

 

Related Articles

Back to top button