टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

गायब हुआ एयर इंडिया का कमांडर, निलंबित

air-india_landscape_1457475290एजेन्सी/राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने एक कमांडर को निलंबित कर दिया है क्योंकि वह भोपाल से मुंबई जाने को तैयार विमान से ऐन वक्त पर गायब हो गया। बीते रविवार की घटना में यात्रियों को इस तरह मझधार में छोड़ने से खफा एयर इंडिया ने यह कार्रवाई की है। 

सरकार ने गर्मियों के सीजन के लिए हाल में ही कई नई उड़ानों की घोषणा की है। इस क्रम में भोपाल से मुंबई के लिए यह पहली उड़ान थी। एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक दरअसल, कमांडर दिल्ली जाना चाहता था, लेकिन जब उसे जानकारी हुई कि फ्लाइट दिल्ली नहीं बल्कि मुंबई के लिए है तो वह यात्रियों को उनके हालात पर छोड़ गायब हो गया।

उड़ान के अंतिम समय पर विमान के कमांडर के इस तरह गायब होने से एयर इंडिया के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। फ्लाइट निरस्त करने की घोषणा से ग्राहकों के बीच गलत संदेश न जाए इसके  लिए एयर इंडिया को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

एयर इंडिया ने तत्काल किसी तरह एयरबस ए-320 की फ्लाइट के लिए कमांडर का प्रबंध किया और यात्रियों को राहत मिली। एयर इंडिया ने अपने कमांडर की इस अनुशासनहीनता पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button