उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

यूपी पुलिस में 22 हजार ड्राइवरों की भर्ती होगी

cm akhilesh_Fलखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि उनके तीन सालों में यूपी में विकास के ढेरों काम हुए हैं और प्रदेश के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में निजी पूंजी निवेश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में पुलिस विभाग में 22 हजार वाहन चालकों की भर्ती होगी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने आवास पर एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के बाद यह बात कही। उन्होंने एसोचैम की रिपोर्ट ‘उत्तर प्रदेश इंचिंग टूवडर्स डबल डिजिट ग्रोथ (उत्तर प्रदेश)’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसोचैम की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है कि प्रदेश में सूबे के तमाम क्षेत्रों में तीव्र रफ्तार से बढ़ोतरी हुई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों का सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है। जो उद्योगपति पहले यूपी में आने से कतराते थे, वे अब यहां आने के लिए उत्साहित दिखते हैं। एसोचैम के अध्यक्ष ललित खेतान ने कहा कि पिछले दो साल के दौरान उत्तर प्रदेश ने विकास के मोर्चे पर कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। विभिन्न स्वतंत्र एजेंसियों तथा खुद एसोचैम द्वारा किये गये अनेक अध्ययनों में यह बात सामने आयी है। एसोचैम के महासचिव डी़ एस़ रावत ने दो साल पहले तक उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्यों में गिना जाता था लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल गयी है।

Related Articles

Back to top button