केंद्र सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए एक विशेष घोषणा
नई दिल्ली : मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के लिए कल रात यानि दिन बुधवार को एक विशेष वित्तीय पैकेज की घोषणा की गई. इस वित्तीय पैकेज को देने का मूल उद्देश्य पोल्लावरम सिंचाई परियोजना का पूरा खर्च वहन करना, कर रियायतें देना और एक विशेष सहायता देना भी शामिल है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आंध्र प्रदेश विधानसभा की बैठक से चंद्र घंटे पहले ही एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जुलाई 2014 में पृथक राज्य तेलंगाना के गठन के कारण वित्तीय रूप से नुकसान पर रहे आंध्र प्रदेश को एक रेलवे जोन मिलेगा और केंद्र पोल्लावरम परियोजना के सिंचाई संबंधी हिस्से का सारा खर्चा भी उस तारीख से वहन करेगा जब एक अप्रैल, 2014 को इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था, लेकिन यह परियोजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाएगी .
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि विशेष श्रेणी का दर्जा मिलने से प्राप्त होने वाली राशि के बराबर राशि देने के लिए आंध्र प्रदेश को पांच वर्ष तक विशेष सहायता के रूप धनराशि दी जाएगी.