उत्तर प्रदेशराज्य

आतंकी कनेक्‍शन के शक में ATS ने राजधानी एक्‍सप्रेस से 4 संदिग्‍धों को उठाया, चल रही पूछताछ

कानपुर: एटीएस की कानपुर और लखनऊ युनिट ने संयुक्त ऑपरेशन में मुगलसराय जंक्शन से चार संदिग्धों को दबोच लिया है। टीम उन्हें पहले कानपुर लेकर आई। उसके बाद यहां से पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई। सूत्र बताते हैं कि चारों का असलहा, आतंकी और नकली नोंटों के कनेक्शन में उठाया गया है। चारों से पूछताछ जारी है। किसी भी अधिकारी ने संदिग्धों को उठाए जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

मूल रूप से पश्चिम बंगाल निवासी चार युवकों ने बप्पी राज, पिंटू दास, मिथुन मंडल और रोनी पाल के नाम से 02314 डाउन दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में ऑनलाइन टिकट बुक कराया था। टिकट की बुकिंग दिल्ली से सियालदह तक की थी।

इनको टिकट आरएसी श्रेणी में प्राप्त हुआ था। ट्रेन खुलने के पहले टिकट कन्फर्म होते ही चारों को ट्रेन के बी-1 कोच में सीट संख्या 25 से 28 आंवटित हो गई। सोमवार की शाम चारों नई दिल्ली के प्लेटफार्म 13 से ट्रेन में सवार हुए। ट्रेन के दिल्ली से रवाना होने पर कानपुर एटीएस को इनकी बाबत अलर्ट कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button