निगेटिव न्यूज छपी तो सुबह 9 बजे फोन, 2 बजे तक सफाई
नई दिल्ली। मोदी सरकार के आने के बाद से अफसरों के कामकाज में बड़ा बदलाव आया है। इसी से जुड़ा ताजा खुलासा बताता है कि सरकार कितनी सख्ती से काम कर रही है और कैसे हर वक्त अफसरों की सांसें फूली रहती हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि किसी मंत्रालय को लेकर अखबारों में निगेटिव न्यूज छपती है, तो सुबह नौ बजे ही संबंधित मंत्रालय के सचिव को फोन चला जाता है। उसे दोपहर दो बजे तक उस मसले पर सफाई देने को कहा जाता है। सचिव को दो बजे तक की मोहलत दी जाती है कि वह सफाई दे या एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) यानी क्या कार्रवाई की, इस संबंध में रिपोर्ट पेश कर सके।
जानकारी के मुताबिक, यूपीए सरकार के कार्यकाल में लगातार नकारात्मक खबरें आती रहीं, लेकिन सरकार ने परवाह नहीं की। मोदी सरकार के राज में ऐसा नहीं है। हर छोटी-बड़ी नकारात्मक खबर पर लंबी पूछताछ होती है। मोदी सरकार में इसे ‘ऑटोमेटेड सिस्टम’ नाम दिया गया है। इस सिस्टम की शुरुआत करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, गलती है तो सुधार करो, खबर गलत है तो खंडन करो। इस सिस्टम को लागू करते हुए वेंकैया नायडू ने अपने अधिकारियों से कहा है कि कुछ गलत हुआ है तो उसे छोड़ा नहीं जा सका। तुरंत सुधार किया जाए। इस संबंध में सभी मंत्रालय डेली एटीआर रिपोर्ट सूचना प्रसारण मंत्रालय को भेजते हैं।