मां अम्बे को चुनरी चढ़ाने से होगी हर मुराद पूरी, ध्यान रखें ये बातें
मां अम्बे को चुनर चढ़ाने से मां अम्बे भक्तों से प्रसन्न होती हैं। मां दुर्गा को चुनरी चढ़ाने से पहले खास नक्षत्रों का ध्यान रखना चाहिए। खास नक्षत्रों में और विधि-विधान से चढ़ाई गई चुनरी से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। जानिए मां अम्बे को चुनर चढ़ाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1.माता को विशेष ग्रह नक्षत्र में चढ़ाई जाती है। विशेष नक्षत्रों में चुनर चढ़ाने का विशेष लाभ मिलता है।
2.मां अम्बे को चुनर चढ़ाने से पहले विशेष मंत्र का जाप कर उस चुनर को मौली से बांधना चाहिए। इसके बाद धूप -दीप, अक्षत दिखाकर मां दुर्गा के मंदिर में जाकर चुनरी चढ़ानी चाहिए।
3.मां अम्बे को चुनर चढ़ाने के साथ मिठाई का भोग और फल-फूल जरूर चढ़ाने चाहिए।
4.मां दुर्गा के मंदिर में सितारों वाली या गोटे की चुनर मां को चढ़ानी चाहिए और चुनर चढ़ाने के बाद मंदिर में दक्षिणा भी देनी चाहिए।
5.अगर चुनर चढ़ाने के बाद वापस मिल जाए तो उसे घर में माता की प्रतिमा के पास रखना चाहिए। इसके अलावा आप इसे छोटी कन्याओं को भी दे सकते हैं। कहा जाता है इससे मां अम्बे अपने भक्तों की हर मन्नत को पूरा करती हैं।