फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

भूस्खलन से केदारनाथ यात्रा बाधित

kedarnath-templeदेहरादून। उत्तराखंड स्थित केदारनाथ की यात्रा रुद्रप्रयाग में हुए भूस्खलन के कारण शनिवार को रोक दी गई। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण सड़क जाम हो गया है जिससे केदारनाथ जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ जिससे तिलवाड़ा-गुप्तकाशी मार्ग बंद हो गया है। भूस्खलन की घटना में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन राज्य सरकार ने खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया ‘‘यहां अगला कोई भी कदम जोखिम भरा होगा और मौसम सुधरने तक हम किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहते हैं।’’केदारनाथ स्थित शिवधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोक दिया गया है। दस दिन पहले भी खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा बाधित हुई थी। राज्य सरकार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button