ज्ञान भंडार

राजस्थान में लेडीज सोल्जर टीम करेगी महिलाओं की मदद

Two members of the Cultural Support Team in Afghanistan, Jan. 2008.
Two members of the Cultural Support Team in Afghanistan, Jan. 2008.

जयपुर। अमेरिका की लेडी पुलिस की तर्ज पर राजस्थान के उदयपुर शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए लेडीज सोल्जर की टीम बनाई गई है। यह टीम चंद मिनटों में महिलाओं की मदद के लिए पहुंच जाएगी।

इतना ही नहीं इनके पास हर समय फार्स्ट-एड किट भी रहेगी। छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग और महिलाओं को परेशान करने वालों को यह टीम सबक सिखाएगी। टीम को इसके लिए सभी संसाधनों से सुसज्जित किया गया है।

इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की है। यह टीम विशेषकर ऐसे बदमाशों पर खास निगरानी रखने के लिए गुरुवार से शहर में गश्त पर निकल गई है जो छोटी वारदातें करते हैं।

पुलिस विभाग में तैयार की गई राजस्थान की पहली प्रशिक्षित लेडी पेट्रोल टीम शहर में गश्त के दौरान संवेदनशील चौक-चौराहों पर भी नजर रखेगी।

Related Articles

Back to top button