ज्ञान भंडार
बीकानेर में संजीवनी ला रहे हनुमान 50 फीट की ऊंचाई से गिरे, मौत
बीकानेर। देशभर में आज दशहरे की धूम है और विभिन्न जगहों पर चल पिछले 9 दिनों से चल रही रामलीला का भी आज समापन हो जाएगा। लेकिन राजस्थान के बीकानेर में इससे पहले की भगवान राम रावण का वध करते, हनुमान का किरदार निभा रहे एक कलाकार की मौत हो गई।
यह घटना सोमवार रात हुई जब रामलीला में हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने का दृष्य दिखाया जा रहा था। इस दृष्य में हनुमान का किरदारन निभा रहे 60 वर्षीय धन्नालाल को 50 फीट की ऊंचाई से बूटी लाने का स्टंट करना था। स्टंट करते हुए अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वो इतनी ऊंचाई से नीचे आ गिरे।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनका निधन हो चुका था। खबरों के अनुसार धन्नालाल पिछले 35 वर्षों से रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे थे और कुशल अभिनेता थे। उन्होंने इससे पहले सैकड़ों पर यह स्टंट किया था।