राष्ट्रीय

राम मंदिर भाजपा का विवादास्पद मुद्दा नहीं : नजमा

najma heptullahनई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता नजमा हेपतुल्ला ने रविवार को कहा कि भाजपा के मुख्य मुद्दे में शामिल रहा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अब ‘विवाद का मुद्दा नहीं’ रह गया और इसका समाधान इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक होगा। हेपतुल्ला ने कहा ‘‘इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच जमीन का बंटवारा कर दिया है। स्वाभाविक है कि अब जो वहां मंदिर या मस्जिद बनाना चाहते हैं वे बना सकते हैं।’’ इलाहाबाद उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने 2०1० में दिए गए फैसले में कहा था कि विवादित भूमि को तीन हिस्सों में बांटा जाए जिसका एक हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दूसरा निर्मोही अखाड़े को और तीसरा हिस्सा ‘राम लला’ को दिया जाए। हेपतुल्ला ने कहा कि भाजपा के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे जम्मू एवं कश्मीर को विशेष हैसियत प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 37० को खत्म करना और समान नागरिक संहिता लागू करने को नकारात्मक दृष्टि से नहीं देखा जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button