दिल्लीराजनीति

आतंक के खिलाफ दुनिया चलाए साझा अभियान: राजनाथ

rajnath_20161014_152544_14_10_2016नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।आतंकियों को पालना-पोसना उनकी घोषित नीति बन चुकी है। आज विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती आतंकवाद है। दुनिया के मुल्कों को नासूर बन चुके इस मर्ज से निपटने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए। आतंकवाद का अलग-अलग रूप नहीं है। आतंकी घटनाओं में मारे जाने वालों की नागरिकता एक दूसरे से अलग हो सकती है। लेकिन बेगुनाहों के खून का रंग एक जैसा ही होता है।

आल इंडिया क्रिश्चियन काउंसिल में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को अलग-थलग करने की जरूरत है। बुनियादी मुद्दों को लेकर पड़ोसी देशों के साथ मतभेद हो सकते हैं।लेकिन कोई देश कुछ लोगों के हाथ में बंदूक थमा कर दूसरे मुल्कों में आतंकी वारदातों को अंजाम नहीं दे सकता है। उन्होंने कहा कि सच ये है कि विश्व का एक बड़ा हिस्सा गरीबी-कुपोषण के साथ-साथ आतंक के साए में जी रहा है।

Related Articles

Back to top button