टॉप न्यूज़दिल्ली

DELHI में तीन जगहों पर भीषण आग,

fire1NEW DELHI: DELHI में पिछले 12 घंटे के भीतर तीन स्थानों पर फैक्ट्री और गोदामों में भीषण आग लग गई जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

 घटना में हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की पहली घटना मुंडका की है जहां यहां गली नंबर-6 में धर्मकांटे के पास बीती रात करीब 11:25 बजे टायर के गोदाम में आग लगी। दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने में सुबह हो गई।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि टायर के गोदाम की आग बुझाने में समय लगता है, क्योंकि एक राउंड पानी डालने के बाद क्रेन से मलबा पलटा जाता है। टायरों की आग ऊपरी तौर पर बुझ जाती है, लेकिन भीतर सुलगती रहती है।
दूसरी घटना जहांगीरपुरी की है जहां रात 11:45 बजे एक फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लगी, जिसे नियंत्रित करने के लिए दमकल की 11 गाड़ियों को भेजना पड़ा। ये आग ई-26 नंबर की फैक्ट्री में लगी। रात करीब 2 बजे तक लपटों पर काबू पा लिया गया।
शनिवार सुबह बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी के इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 6.15 बजे इंजन ऑयल के गोदामों में आग लग गई। तेल के ड्रमों की वजह से आग तेजी से फैली। आग की लपटों पर काबू पाया जा चुका है, लेकिन कूलिंग का काम जारी था। बताया जा रहा है कि आग के कारण एक गोदाम की छत भी गिर गई। मौके पर दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां भेजी गईं
 

Related Articles

Back to top button