टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार हरिवंश बने राज्यसभा के उपसभापति, प्रधानमंत्री ने सदन में जमकर की तारीफ


नई दिल्ली : एनडीए को एक बार फिर जीत का स्वाद चखने को मिला है। राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में राज्यसभा में गुरुवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण को सदन का उपसभापति चुन लिया है। हरिप्रसादी की जीत के बाद सत्ता और विपक्षी के सांसदों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी। इस चुनाव के लिए सदन में तीन बार वोटिंग हुई और तीसरी बार में हरिवंश को वोट 125 मिले जबकि उनके विरोध में 105 वोट पड़े। उपसभापति चुनाव के लिए दूसरी बार की वोटिंग में उन्हें 122 वोट मिले विपक्षी उम्मीदवार हरिप्रसाद को 98 वोट मिले थे। गौरतलब है कि वोटिंग के पहले ही हरिवंश की जीत तय मानी जा रही थी। इससे पहले विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के ही उम्मीदवारों ने अपनी जीत का विश्वास जताया था। गुरुवार को हुए पीडीपी ने उपसभापति चुनाव से भी अविश्वास प्रस्ताव की ही तरह दूरी बनाई और मतदान न करने का फैसला किया। हरिवंश नारायण को उपसभापति चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्षी नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य सांसदों ने उन्हें बधाई देते हुए जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरिवंश जी कलम के धनी हैं और उन्होंने सांसद के रूप में अपने कार्यकाल यादगार बनाया।

हरिवंश नारायण पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के भी करीबी थे। वहीं विपक्षी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सदन में सभापति और उपसभापति निष्पक्ष होते हैं और हरिवंश जी भी उसी परंपरा का पालन करेंगे। कांग्रेस ने अपने नेता बीके हरिप्रसाद को विपक्ष के साझा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में भले उतार दिया, मगर संख्या बल के गणित में राजग उम्मीदवार हरिवंश की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। अगर इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश की जीत ने एक बार फिर से विपक्षी एकता की पोल खोल दी है। इससे पहल अविश्वास प्रस्ताव पर भी विपक्ष को करार झटका लगा था। हालांकि, विपक्षी उम्मीदवार हरिप्रसाद ने चुनाव से पहले दावा किया है कि उनके पास जरूरी नंबर्स हैं। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे पास जरूरी नंबर्स हैं। पार्टी ने आप नेता अरविंद केजरीवाल से भी बात की है। वहीं, हरिवंश नारायण ने भी अपनी जीत का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है चुनाव हम ही जीतेंगे। एनडीए उम्मीदवार हरिवंश को बीजू जनता दल (बीजद) ने हरिवंश का समर्थन करने के संकेत देकर जहां विपक्ष की उलटफेर करने की उम्मीदों को झटका दे दिया है, वहीं भाजपा से नाराज शिवसेना ने हरिवंश के समर्थन में प्रस्ताव देकर राजग को सियासी राहत दी है। राज्यसभा में आंकड़ों के गणित के हिसाब से राजग उम्मीदवार के पक्ष में करीब 126 सदस्यों का समर्थन दिख रहा है तो कांग्रेस उम्मीदवार हरिप्रसाद के खाते में अधिकतम 111 सदस्यों के वोट ही आते दिख रहे हैं।
राज्यसभा का संभावित गणित (सदस्य संख्या- 245)
हरिवंश के पक्ष में
91- राजग
09- बीजद
02- वाईएसआर कांग्रेस
06- टीआरएस
01- आईएनएलडी
13- अन्नाद्रमुक
03- मनोनीत
01- असंबद्ध (अमर सिंह)
हरिप्रसाद के पक्ष में
61- संप्रग
13- तृणमूल कांग्रेस
13- सपा
04- बसपा
04- द्रमुक
05- माकपा
02- भाकपा
01- जदएस
06- टीडीपी
01- निर्दलीय
01- मनोनीत

Related Articles

Back to top button