ज्ञान भंडार

रणजी ट्रॉफी: छत्तीसगढ़ के खिलाफ हरियाणा की टीम 178 रन पर सिमटी

sports_1477010673रायपुर.छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों का रणजी ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन जारी है। टीम ने हरियाणा को पहली पारी में 178 रन पर आउट कर दिया। लगातार तीसरे मैच में विरोधी टीम हमारे गेंदबाजों के सामने पहली पारी में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी। स्पिनर अजय मंडल ने 26 रन देकर चार विकेट झटके। दिन का खेल खत्म होने पर छग ने एक विकेट पर 68 रन बना लिए थे। टीम अभी 110 रन पीछे है।
22 रन पर गिरे तीन विकेट
– इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज पंकज राव ने विकेटकीपर बल्लेबाज नितिन सैनी (7) को साहिल के हाथों कैच कराया।
– इसके बाद प्रतीक ने चैतन्य बिश्नोई (1) और पंकज ने हिमांशु राणा (1) को पैवेलियन भेजा।
– 22 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद ओपनर शुभम रोहिला (17) और रजत पालीवाल (17) ने 28 रन की साझेदारी कर स्कोर 50 रन तक पहुंचाया।
– रोहिल को बाएं हाथ के स्पिनर अजय मंडल ने अपनी ही गेंद पर कैच कर आउट किया। रजत को अपना पहला रणजी मैच खेल रहे तेज गेंदबाज अभिषेक ताम्रकर ने कैफ के हाथों कैच कराया।
– जोगिंदर शर्मा (1) को मंडल ने आउट कर टीम को छठा झटका दिया। टीम ने 13 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए।
 
रोहित और हर्षल ने की अर्धशतकीय साझेदारी
– 63 रन पर छह विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा (45) और हर्षल पटेल (34) ने सातवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम का स्कोर 127 रन तक पहुंचाया। हर्षल को अभिमन्यु चौहान ने आउट किया।
– इसके बाद रोहित भी चलते बने। अंत में कप्तान मोहित शर्मा ने 14 और संजय पहल ने 12 रन बनाकर टीम का स्कोर 178 तक पहुंचाया। पूरी टीम 54.1 ओवर में ऑलआउट हो गई।
– छग की ओर से अजय मंडल ने चार जबकि पंकज राव व अभिषेक ताम्रकर ने दो-दो विकेट लिए। इससे त्रिपुरा की टीम हमारे खिलाफ पहली पारी में 118 और आंध्र की टीम 199 रन ही बना सकी थी।
 
नंबर-1 पर पहुंचे अजय मंडल
– अजय मंडल के टूर्नामेंट में अब तक 16 विकेट हो गए हैं। वे सर्वाधिक विकेट के मामले में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। मप्र के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे के अभी 15 विकेट हैं।
– मुंबई के खिलाफ गुरुवार को मप्र को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ऐसे में जब मप्र गेंदबाजी करेगी तो उनके पास मंडल को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
– वहीं मंडल हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में इस प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए अपने आंकड़े को और आगे ले जाना चाहेंगे।
 
छग की संभली शुरुआत
– छग ने हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में संभली शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज ऋषभ तिवारी (30) और साहिल गुप्ता (25*) ने पहले विकेट के लिए 15.4 ओवर में 41 रन जोड़े।
– ऋषभ तेज गेंदबाज हर्षल की गेंद पर विकेट के पीछे पकड़े गए। दिन का खेल खत्म होने पर टीम ने 24 ओवर में एक विकेट पर 68 रन बना लिए थे। आशुतोष भी 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
– टीम ने अमनदीप खरे को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा।
 
बड़ी बढ़त लेनी होगी
– हरियाणा भले ही पहली पारी में जल्द आउट हो गया लेकिन उसकी बल्लेबाजी में गहराई है। दूसरी पारी में वह पलटवार कर सकता है।
– ऐसे में छग को मैच में बने रहने के लिए पहली पारी में कम से कम 150 रन की बढ़त लेनी होगी। मैच के दूसरे दिन टीम को बड़ी पार्टनरशिप करनी होगी।
– टीम को आशुतोष, अभिमन्यु, अमनदीप और कप्तान मोहम्मद कैफ से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। ऑलराउंडर अजय मंडल भी हाथ दिखाना चाहेंगे।

Related Articles

Back to top button