8 हजार करोड़ डॉलर में टाइम वार्नर को खरीदेगी एटीएंडटी
वाशिंगटन। यूएस की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एटीएंडटी जल्द् ही टाइम वार्नर को खरीद सकती है। दोनों कंपनियों के बीच होने वाली यह डील शुरुआती स्तर पर है। सूत्र के मुताबिक यह डील करीब 8000 करोड़ डॉलर की हो सकती है। इस डील के बाद मीडिया और इंटरनेट के क्षेत्र में एक नई कंपनी दिखेगी।
यह भारी भरकम डील इस हफ्ते के आखिर तक संभव है। इस डील के बाद एटीएंडटी का वायरलेस, ब्रॉडबैंड और सैटेलाइट टीवी ब्रांड टाइम वार्नर के एंटरटेनमेंट एम्पायर (कैबल नेटवर्क जैसे टीएनटी, टीबीएस, सीएनएन, द प्राइज्डभ एचबीओ चैनल और वारनल ब्रोस फिल्मं एंड टीवी स्टूडियो शामिल हैं) सब एक हो जाएंगे। मजेदार बात यह है कि पहले इस कंपनी को खरीदने के लिए एप्पल ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन लेनदेन पर बात आगे नहीं बढ़ पाई। दोनों के बीच डील को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है, हालांकि एेपल की नजर अब भी स्थिति पर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह मीडिया और टेलीकम्युनिकेशन में होने वाली सबसे बड़ी डील में से एक होगी और यह इस क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान रचेगी। इस डील के बाद प्रतिस्पर्धियों के लिए खतरा बढ़ सकता है और इसके बाद वह खुद के लिए डील्स के बारे में सोच भी सकते हैं।
आपको बता दें कि वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, टाइम वार्नर की बाजार हिस्सेदारी 7200 करोड़ डॉलर है और एटीएंडटी की बाजार हिस्सेदारी 22,600 करोड़ डॉलर है।