![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/s_1477132772.jpeg)
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन निर्देशक संजय गुप्ता चाहते हैं कि फिल्म में एक-दो आइटम नंबर जोड़े जाएं ताकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सके। इसी सिलसिले में कैटरीना कैफ का नाम सामने आया है। आपको बता दें कि संजय की ‘शूट आउट वडाला’ में भी कई आइटम नंबर्स थे।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार एक आइटम नंबर सनी लियोनी का हो सकता है। वहीं दूसरे आइटम नंबर के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात की गई थी। लेकिन प्रियंका ने इसको करने से इनकार कर दिया है। प्रियंका ने कहा है कि वो बॉलीवुड से लंबे समय से दूर हैं और अपनी वापसी एक जोरदार फिल्म के जरिए करना चाहती हैं किसी आइटम नंबर के जरिए नहीं।
प्रियंका की ना के बाद इस प्रस्ताव को कैटरीना कैफ के पास ले जाया गया था। खबर है कि कैटरीना इस डांस के लिए मान गईं हैं।
कैटरीना अपने करियर में बुरे दौर से गुजर रही हैं। एक हिट गाना उन्हें चर्चाओं में फिर लौटा सकता है इसलिए वो ऋतिक रोशन के ‘काबिल’ में आइटम नंबर करती दिखाई दे सकती हैं।
26 जनवरी 2017 को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम हैं। फिल्म में ऋतिक एक दृष्टिहीन युवक की भूमिका में हैं जो दुश्मनों से बदला लेता है।