मनोरंजन

अभिनेता आफताब शिवदासानी साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए, बैंक से ठगों ने लूट लिए इतने लाख रुपये

मुंबई: ‘मस्ती’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘क्या कूल है हम’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि आफताब शिवदासानी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पैन कार्ड अपडेट कराने के बहाने ठगों नेआफताब के साथ 1.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। फिलहाल मुंबई पुलिस ने शिवदासानी से 1.50 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के आरोप में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, आफताब शिवदासानी को मोबाइल पर एक मैसेज आया था। इस मैसेज में लिखा था, “प्रिय AXIS खाताधारक, आपका खाता आज निलंबित कर दिया जाएगा, कृपया तुरंत पैन कार्ड अपडेट करें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। जब एक्टर ने मैसेज में आए लिंक पर क्लिक किया तो एक्सिस बैंक का पेज खुला। उसी समय आफताब के पास एक अन्य अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और आफताब से लिंक पर क्लिक करने के बाद खुले कथित एक्सिस बैंक के पेज पर अपना मोबाइल नंबर और एम पिन नंबर दर्ज करने को कहा।

कॅालर के कहे अनुसार आफताब ने वैसा ही किया और पेज पर मांगी गयी डिटेल्स भर दी। इसके बाद उन्हें एक मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से 1,49,999 रुपये डेबिट हो गए हैं। इसके बाद आफताब ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में 9 अक्टूबर को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419 और 420 के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि आफताब शिवदासानी पहले ऐसे एक्टर नहीं है जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए है। इससे पहले अन्नू कपूर 4.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। अन्नू कपूर को बैंक का अधिकारी बन KYC अपडेट करने के बहाने से ठगा गया था। वहीं अभिनेता पुनीत इस्सर के खाते को हैक कर 13.76 लाख रुपये हड़पने की कोशिश की गई थी, लेकिन आरोपी गिरफ्तार हो गया। इनके अलावा शबाना आजमी और पायल रोहतगी के साथ भी ऑनलाइन ठगी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button