फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

बिजली कटौती से त्रस्त जनता

light problemsसुलतानपुर। चिलचिलाती गर्मी में सरकार की बेरूखी से बिजली समस्या ने अपना विकट रूप धारण कर लिया है। हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों में लोगां को लुभाने के लिये क्षेत्र में भरपूर विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन चुनाव परिणाम आने के साथ ही क्षेत्रवासियों के लिये जैसे राहूकाल शुरू हो गया और बिजली समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लम्भुआ तहसील क्षेत्र में बिजली की समस्या से लोग पूरी तरह बेहाल हो गये है। भीषण गर्मी में रात दिन मिलाकर कुल पॉच से छः घंटे की विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जबकि चुनाव बाद प्रदेश सरकार द्वारा रात दिन मिलाकर 12 घंटे की विद्युत आपूर्ति करने का रोस्टर जारी किया गया है। चुनाव तक यही आपूर्ति 16 घंटे की थी जो चुनाव बाद 12 घंटे कर दी गयी और वर्तमान में विद्युत आपूर्ति आधी अर्थात 6 घंटे की हो रही है। कम बिजली मिलने के वजह से महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। गॉवों में जहां दिन भर लोग हाथ का पंखा चलाने को मजबूर है वहीं रात में मच्छरों के प्रकोप से सभी त्रस्त है। बिजली व्यवस्था चरमराने से किसानों को धान की नर्सरी डालने में परेशानी हो रही है और दुकानदारों का व्यापार चौपट हो रहा है। बिजली समस्या से ग्रामीणों, व्यापारियों, किसानों और महिलाओं में जनप्रतिनिधियों और सरकार के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। यह रोष कब किस बवाल का विकराल रूप धारण कर लेगा कुछ कहां नही जा सकता है। बिजली कटौती से सबसे ज्यादा नवजात शिशुओं को हो रही है जो गर्मी में तिलमिला कर रह जा रहे है। फायदा सिर्फ और सिर्फ चोर और उचक्कों को हो रहा है। बिजली कटने के बाद चोर और उच्चकें चौराहों पर नुक्कड़ों पर पहुंचकर अन्धेरें का फायदा उठाकर लोगों को लूटने का काम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button