MODI SARKAR में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सरकार ने जो फैसला लिया है वो स्मृति इरानी को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द ही एक कमेटी का गठन करने जा रहा है जो नेशनल एजुकेशन पॉलिसी यानी NEP का ड्राफ्ट तैयार करेगी।
इससे पहले टी.एस.आर सुब्रमणियम कमेटी ने पूर्व HRD मंत्री स्मृति इरानी के समयकाल में जो ड्राफ्ट तैयार किया था उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
इस कदम से साफ हो गया है कि NEP में अभी और देर होगी और इसे फाइनल करने में अगले कुछ महीने या साल भी लग सकते हैं।
खबर है कि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर चाहते हैं कि शिक्षा से जुड़ा कोई व्यक्ति ही नई कमेटी को लीड करे और केंद्र सरकार ने अब तक इस मामले में जो सुझाव दिए हैं, उस पर काम हो।
बता दें कि अगस्त से ही यह खबरें आ रही थीं कि सुब्रहमणियम कमेटी द्वारा तैयार NEP ड्राफ्ट को खारिज किया जा सकता है। सुब्रहमणियम की इस कमेटी में पांच सदस्य थे। उन्हें स्मृति ईरानी ने जिम्मेदारी दी थी कि वे देश के लिए नई एजुकेशन पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करें और अपनी राय भी दें।