व्यापार

काम के लिहाज से ये हैं दुनिया की टॉप-25 कंपनियां

googleनई दिल्ली :रिसर्च एजेंसी ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ ने नौकरी के लिए बेहतर दुनिया की 25 मल्टीनेशनल कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 11 का कारोबार भारत में भी है।

– आईटी कंपनी गूगल लगातार चौथे साल काम करने के लिए दुनिया की सबसे बेहतर कंपनी के तौर पर उभरी है।

– बता दें कि ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ एजेंसी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम के तौर-तरीके और उनमें इम्प्लॉई के लिए क्या बेहतर है इस पर रिसर्च करती है। 80% इम्प्लॉइजने कहा- खुश हैं…

– एजेंसी के सवालों पर इन 25 कंपनियों के करीब 80% इम्प्लॉइज ने कहा कि वे काम और परिवार के बीच तालमेल की वजह से खुश हैं।

– इसके लिए दुनियाभर की 6 हजार से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियों के इम्प्लॉइज के बीच सर्वे किया गया।

– इन कंपनियों के करीब 91 लाख इम्प्लॉइज से कंपनी और काम के माहौल से जुड़े सवाल पूछे गए।

– सर्वे में शामिल होने के लिए कंपनियों को अप्लाई करना पड़ता है।

– 95.5% इम्प्लॉई का कहना है कि इन कंपनियों में जेंडर इनिक्वालटी नहीं है।

– 94.8% इम्प्लॉई का कहना है कि इन कंपनियों में वे पर्सनली सिक्योर हैं।

– 91.3% इम्प्लॉई का कहना है कि यहां काम करने पर उन्हें फख्र महसूस होता है।

– 90.4% इम्प्लॉई कहते हैं कि यहां दोस्ताना माहौल है।

– 89.9% मानते हैं कि इन कंपनियों में एज और पोस्ट के हिसाब से फर्क नहीं किया जाता।

– ट्रस्ट इंडेक्स में 70% कर्मचारियों ने कहा कि इन कंपनियों में काबीलियत के मुताबिक प्रमोशन मिलता है।

– 80% कर्मचारियों ने वर्क और लाइफ के बीच बैलेंस के लिहाज से इन्हें बेहतर जगह बताया है।

– इन 25 कंपनियों में 11 भारत में भी कारोबार कर रही हैं, जो इनका 3% है।

– इनकी सबसे ज्यादा सब्सिडियरीज ब्रिटेन में, जबकि सबसे कम लक्जमबर्ग और सऊदी अरब में हैं।

– रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर की मल्टीनेशनल कंपनियों में काम का माहौल लगातार बेहतर हो रहा है।

– इम्प्लॉई लगातार इन कंपनियों में भरोसा जता रहे हैं। पिछले चार साल से उनका स्कोर भी लगातार बढ़ रहा है।

 

Related Articles

Back to top button