व्यापार

जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, 13 राज्यों में 75 हजार टन दाल जब्त

gram-pulses-562a4382f16b2_lदस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: दालों के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई के तहत अब तक 13 राज्यों में गोदामों और दुकानों पर मारे गए छापों के दौरान 75,000 टन दाल जब्त की गई है।

केंद्र सरकार ने दावा किया है देश भर में अब तक कुल 6,077 छापे मारे गए हैं। सरकार के मुताबिक दाल के दाम पर अंकुश लगाने के लिए कई उपायों के साथ-साथ कुछ दालों का आयात भी किया गया है।

राज्यों से कहा गया है कि वह खुदरा बाजार की महंगाई पर लगाम लगाने के लिए अपनी वितरण जरूरत के बारे में बताएं। दालों की उपलब्धता और उसके दाम की स्थिति का आकलन करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को दो दौर की बैठक की

 

Related Articles

Back to top button